सुपौल, नवम्बर 7 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को बुधवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड पांच निवासी उमेश ठाकुर का पुत्र रोशन ठाकुर बताया जा रहा है। इस बाबत एएसआई हंसहराज मुकुल ने बताया कि शराब पीने के आरोप में रोशन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उक्त शराबी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...