भागलपुर, फरवरी 26 -- जदिया निज संवाददाता पुलिस ने मंगलवार को कोरियापट्टी हाई स्कूल चौक पर छापेमारी कर आठ किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक गांजा की खेप लेकर पंजाब जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ मंगलवार को हाई स्कूल चौक कोरिया पट्टी पर छापेमारी में जुट गई।इसी दौरान दो युवक बैग के साथ पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे।जिसे तैनात पुलिस टीम ने खदेड़ कर हिरासत में ले लिया और पड़ताल करने पर दोनों के बैग से चार- चार किलो गांजा बरामद किया गया।बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की पुछताछ में दोनों ने कोरिया पट्टी वार्ड नंबर 12 निवासी अर्जुन साह से गा...