भागलपुर, अप्रैल 18 -- छातापुर। मोहमम्दगंज पंचायत के शंकरपट्टी गांव के वार्ड 3 स्थित नाई टोला में गुरुवार की देर संध्या चूल्हा की चिंगारी से लगी आग में 11 परिवार के 11 घर जल गये।एक पीड़ित के घर आज लड़की की शादी होनी है। जिसके तहत उनके घर अररिया जिले से बरात आती। इधर हुए आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार बदहवास बना हुआ है। बताया जाता है की शाम में चूल्हे पर पीड़ित परिवार की एक बच्ची दूध गर्म कर रही थी। इसी दौरान उनके घर में आग लग गई। इतना ही नहीं घर में रखा एक भरा हुआ सिलेंडर भी आवाज कर गया । सीओ ने बताया की राजस्व कर्मचारी अमित रंजन को घटना स्थल पर भेजकर पीड़ितों के क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। इधर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन हजारी पीड़ित परिवार के बीच सुखा राशन वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...