भागलपुर, मई 12 -- कुनोली। एक संवाददाता अंचल क्षेत्र के दुधैला वार्ड संख्या 8 में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक आवासीय घर में अचानक आग लग गई।आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते घर में रखा अनाज, फर्नीचर, बिस्तर, कपड़े और जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।यह हादसा सरायगढ़ अंचल क्षेत्र के ढोली पंचायत निवासी सीता राम सिंह के घर में हुआ, जो वर्तमान में निर्मली अंचल के सीमावर्ती गांव दुधैला में घर बनाकर अपने परिवार संग रह रहे हैं।घटना के बाद जैसे ही मोहल्ले के लोगों ने धुआं उठता देखा, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए हाथ में बाल्टियां, ड्रम और पाइप लेकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। कई ग्रामीण घर की छत पर चढ़े तो कुछ लोगों ने आसपास के ट्यूबवेल से पानी भर-भर कर आग पर फेंकना शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही...