सुपौल, जून 12 -- त्रिवेणीगंज। नव पदस्थापित एसडीएम अभिषेक कुमार ने मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के बिभिन वार्ड की जांच की। अस्पताल में ए ग्रेड के नर्स नीलम देवी बिना सूचना रोस्टर ड्यूटी से ग़ायब थीं। जबकि दवा भंडार के जांच के दौरान ऑनलाइन भंडार और कक्ष में उपलब्ध दवा की मात्रा में अंतर पाया गया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम के साथ सीओ प्रियंका सिंह और राजस्व अधिकारी राकेश कुमार सहित अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...