सुपौल, जनवरी 16 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही पुलिस ने अलग-अलग मामले में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पिपरा खुर्द गांव के पास गुरुवार को तीन युवक को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया। तीनों ने अपना-अपना नाम गलत बताया। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया। भपटियाही थाने में पिपरा खुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड 11 निवासी संजीव कुमार उर्फ पिंटू से पुलिस ने पूछताछ की। उसके मोबाइल से गांजा तस्करी सहित मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद नशा के कारोबार में सम्मिलित होने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने भपटियाही थाना केस संख्या 1/ 26 के अप्राथमिकि अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ पि...