भागलपुर, फरवरी 28 -- निर्मली, एक संवाददाता। प्रेम भाईचारे का प्रतिक होली त्याेहार अब काफी नजदीक आ पहुंचा है। ऐसे में त्यौहार को लेकर भीड़ भाड़ से पहले कुछ लोगों ने नए-नए परिधान बनाने के लिए अपनी तरफ से खरीददारी आरंभ कर दिया है। बाजार में रंग अबीर गुलाल की दुकानें भी सज गई हैं। हालांकि अभी बाजार पर त्यौहार को लेकर विशेष रौनक कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन दुकानदारों को भरोसा है कि अगले दो एक दिन और बीत जाने पर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ उमड़ेगी। उसी हिसाब से दुकानदारों ने अपनी तैयारी और सामान का स्टाॅक करने में लगे हुए हैं। इस कारण भी होली का पर्व अब सादगी पूर्ण रूप ले चुका है। गांवों में एक माह पहले से गूंजने वाली ढोलक झाल मंजीरा की थाप पर फाग गीतों की ठसक धमक भी दम तोड़ चुका है। ऐसा लगता है जैसे लोक गीत के गायकों या गांवों में रात रात भ...