भागलपुर, फरवरी 28 -- त्रिवेणीगंज। मुख्यालय के मेला ग्राउंड स्थित गुदरी हाट से सालाना लाखों रुपये वसूली के बाद भी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। हाट में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय है। इस वजह से दूरदराज से आने वाले लोगों को परेशानी होती है। लगभग तीन दशक पहले निर्मित शौचालय खंडहर में तब्दील हो गया। दुकानदारों और लोगों ने समस्या निदान के लिए आवाज उठाई, लेकिन समस्या का निदान अब तक नही हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...