अररिया, फरवरी 4 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिरचैया नदी के पास 150 बोतल नेपाली शराब और एक बाइक बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर बाइक पर शराब की खेप लेकर एनएच 27 के रास्ते प्रतापगंज की ओर जाने वाला है। इसके बाद पुलिस बल को वहां भेजकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच एक बाइक सवार को पुलिस ने आते देखा गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक पर लदे बोरों की तलाशी ली तो 150 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...