भागलपुर, अप्रैल 10 -- निर्मली। पुलिस ने बुधवार को जरौली ढाला स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास 120 बोतल नेपाली शराब और एक बाइक जब्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की जरौली ढाला होकर तस्कर शराब की खेप लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद एक बाइक एक बाइक सवार को आते देखा गया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब बाइक पर लदे बोरा की तलाशी ली तो 120 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है। जल्द ही तस्कर को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...