भागलपुर, जनवरी 30 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अमहा में बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक पुत्र की भी मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई है। घटना विरोध में आक्रोशित लोगों ने फिर गुरुवार को अमहा में एनएच 106 को जाम कर प्रदर्शन किया है। मालूम हो कि बुधवार को बाइक पर सवार होकर अमहा निवासी शिक्षक राजीव कुमार अपने पुत्र के साथ स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने बाइक को ठोकर मार दिया, जिसमें शिक्षक राजीव कुमार की मौत हो गई थी जबकि उसका पुत्र कृष्णा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि इलाजरात कृष्णा कुमार की भी देर रात मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोग आज सुबह फिर सड़क जाम कर दिया और...