अररिया, जनवरी 28 -- त्रिवेणीगंज। नप क्षेत्र के बंसी चौक से अनूप लाल कॉलेज गेट तक जाने वाली पक्की सड़क जर्जर हो गई है। इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे भी बन गए हैं। सड़क के जर्जर रहने से वाहन चालकों को परेशानी होती है। रात के समय रौशनी नहीं रहने के कारण बाइक चालक जर्जर सड़क पर चोटिल भी हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत की मांग की जाती रही है, लेकिन संबंधित विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...