भागलपुर, फरवरी 27 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 2 में सात निश्चय योजना से बनाया गया सड़क एक साल के अंदर ही क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीण मो.जियाउद्दीन, मो.अलाउद्दीन, मो. सलाउद्दीन, मो. ईशा, मो. अली खां,मो. रब्बान, मो. मासूल, मो. अमजद, मो. कासिम खान, मो. यूनीस, मो. लालो, मो. भोला, मो. इमामुद्दीन आदि ने बताया कि सड़क का निर्माण वार्ड सदस्य और पंचायत सचिव के द्वारा साल 2019 में किया गया था। लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में भारीअनियमितता बरती गई थी। सड़क निर्माण के समय इसको लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका नतीजा है कि एक साल के अंदर ही सड़क क्षतिग...