भागलपुर, फरवरी 21 -- निर्मली, एक संवाददाता। शब-ए-बरात खत्म होने के बाद अब मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान की तैयारियों में जुट गए है। पाक महीना रमजान में सभी मुसलमान दिन भर भूखे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिनों उमदा और लजीज खाना खाते है। रमजान उल मुबारक महीने में विशेष खाना शहरी व इफ्तार है। इसको लेकर अभी से ही मुस्लिम समुदाय के लोग चुरा, बादाम आदि की खरीदारी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रमजान का पाक महीना 28 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। इसकी तैयारीयो में मुस्लिम समाज के लोग जुट गए हैं। रमजान उल मुबारक का महीना जो कि बाबरकत का महीना होता है। इस मुकद्दस माह में कुरआन शरीफ नाज़िल हुआ। इस माह में विशेष नमाज़ तरावीह जो इशा की नमाज़ के बाद अदा की जाती है। इस तरावीह में कुरान शरीफ मुकम्मल किया जाता ह...