भागलपुर, अप्रैल 27 -- मरौना। थाना क्षेत्र के मंगासिहौल और कुंवाटोल के बीच रविवार कीसुबह एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हररी पंचायत के कुंवाटोल निवासी महेन्द्र यादव रविवार सुबह मंगासिहौल से गेंहू का रुपया लेकर वापस घर लौट रहा था इसी क्रम में मंगासिहौल और कुंवाटोल के बीच कुछ लोगों ने उसे मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...