अररिया, जनवरी 28 -- त्रिवेणीगंज। मुख्यालय में इन दोनों मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मच्छर रात ही नहीं दिन में भी परेशान कर रहे हैं। मच्छरों से बचाव के लिए लोगों द्वारा बाजार में विभिन्न कंपनियों की अगरबत्ती की खरीदारी की जा रही है, जिससे बाजार में इसकी मांग बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मच्छरों के काटने से परेशानी हो रही है। मच्छर काफी बढ़ गए हैं। एक परिवार अगर पांच रुपए भी अगरबत्ती पर खर्च किया जा रहे हैं तो रकम पूरे गांव के लिए काफी हो जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...