भागलपुर, मई 8 -- त्रिवेणीगंज। नगर परिषद क्षेत्र के बघला नदी के पूर्वी और पश्चिमी छोर के तटबंध के सरकारी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर अवैध रूप से कई घर भी बना लिए हैं। लोगों ने बताया कि शिकायत के बाद भी ना तो राजस्व विभाग और न ही तटबंध विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है। इसके कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ गया है। स्थिति यह है कि अब अतिक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। लोगों ने डीएम से अतिक्रमण खाली कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...