भागलपुर, अप्रैल 24 -- सुपौल। जिले में बालू खनन का अवैध धंधा पर अंकुश नहीं लग रहा है। लक्ष्मीनियां, योगियाचाही, कोरियापट्टी में अवैध बालू खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग तीन साल पहले इन जगहों पर अवैध बालू खनन को रोकने में प्रशासन ने कार्रवाई की थी। बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर केस दर्ज करते हुए जुर्माना तक की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कुछ महीनों के लिए खनन पर रोक लग पाई, लेकिन प्रशासनिक ढिलाई से अवैध खनन का कारोबार वर्षों से फिर शुरू हो गया है, जिस पर रोक नहीं लगाई जा रही है। यदा कदा खनन विभाग छापेमारी कर बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त कर खानापूर्ति करती है, बावजूद यह अवैध कारोबार दिन के उजाले में भी फल फूल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...