भागलपुर, फरवरी 20 -- निर्मली, एक संवाददाता। नगर के वार्ड 6 स्थित एक फोफी फैक्ट्री में दो मजदूरों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक मजदूर को पीटपीटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित मजदूर नगर के वार्ड 2 निवासी जामुन कुमार ने बताया कि वह नगर के वार्ड 6 में फ़ोफी फैक्ट्री में कार्य करता है। इसी दौरान फैक्ट्री में कार्य कर रहे दूसरे मजदूर उसके साथ मारपीट किया और उसे जख्मी कर दिया। मारपीट के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसपर आरोपी मजदूर वहां से फरार हो गए। लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया। डायल 112 की पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उधर, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताई की मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...