भागलपुर, मई 14 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो प्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत के लिए बुधवार को सुपौल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अनुसार मंगलवार की शाम गुप्त सुचना के आधार पर थाना कांड संख्या 56/24 के प्राथमिकी अभियुक्त लक्ष्मीपुर खूंटी निवासी शिवनंदन शर्मा को मुख्यालय स्थित बस पड़ाव के समीप से गिरफ्तार किया गया। वहीं अपहरण मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 144/25 के प्राथमिकी अभियुक्त रूपेश कुमार को बुधवार की सुवह डहरिया पंचायत वार्ड चार स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में पुअनि द्वय संदीप कुमार सिंह व भास्कर भारती सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...