भागलपुर, फरवरी 19 -- जदिया निज संवाददाता पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर 12 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफतार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम को हुई इस छापामारी के संबंध में अपर थानाध्यक्ष मो सद्दाम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इन जगहों पर शराब की चोरी छिपे बिक्री की जाती है। जब पुलिस टीम ने मानगंज पुरब पंचायत के वार्ड 4 में छापामारी की तो वहां से ढाई लीटर देशी शराब के साथ महेंद्र सरदार को गिरफ्तार किया गया वहीं कोरिया पट्टी पश्चिम पंचायत के चंपानगर वार्ड 8 में छापामारी कर दस लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...