भागलपुर, जून 29 -- वीरपुर एक संवाददाता। डीएम सावन कुमार रविवार को एकाएक वीरपुर हवाई अड्डा पहुँचे। मोके पर पहुँचे एसडीएम नीरज कुमार से हवाई अड्डा कार्य, जमीन अधिग्रहण कि प्रगति, आदि कि जानकारी हासिल कि और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी हो कि वीरपुर सहित राज्य के 6 हवाई अड्डे को 19 सिटेड जहाज के उड़ान के लिए स्वीकृति उड़ान योजना अंतर्गत मिली है। पूर्व से बने हवाई अड्डे के अतिरिक्त 88 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 43 करोड़ कि राशि भी उपलब्ध कराई गई है । फिलहाल के 1,70 किलोमीटर के रनवे को बढ़ाकर तीन किलोमीटर लम्बा करने का प्रस्ताव है हवाई अड्डा से निरिक्षण के उपरांत डीएम श्री कुमार सीधे भीमनगर पंचायत के वार्ड 01 पहुंचे जहाँ मतदाता सूची के बिशेष गहन जांच के लिए मतदाताओं को दिए जाने वाले इन्युम रेशन फार्म का वितरण मतदाताओं के बिच किया । मोके पर श्री ...