भागलपुर, मई 29 -- पिपरा। बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मामला थाना क्षेत्र के कटैया एनएच-327 ई की है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सत्यम कुमार (16) ने बताया कि उनके पिता अशोक साह किसी प्रकार के भोज खाना बनाने का काम करता था। बुधवार की रात 1 बजे कटैया गोठ से मृत्यु भोज में खाना बना कर आ रहे थे जैसे ही एनएच से कटैया मिलिक जाने वाली सड़क के पास पहुंची तभी सुपौल की ओर से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे साइकिल चालक एनएच के साइड में जा गिरी जिससे उसकी जान बच गई लेकिन मृतक अशोक साह एन एच पर ही गीर गये ओर ट्रक रोदते हुए फरार हो गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की मृत्...