भागलपुर, अक्टूबर 10 -- मरौना, एक संवाददाता। मरौना दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 मे सड़क पर जलजमाव की समस्या से लोगो को भारी परेशानी हो रही है। मरौना वार्ड 4 और 3 को जोड़ने वाली गांव के बीचो बीच पोखर की उत्तरी महार पर होकर जाने वाली ढलाई सड़क मे भारी बारिश के कारण घुटना भर पानी जमा हो गया है। लोगो को घर से निकलते ही घुटना भर पानी जमा सड़क होकर गुजड़ना पड़ता है जो लोगो के बीच बड़ी समस्या बनी हुई है। वार्ड चार के लोगो के लिए यह कोई पहली वार नही हुई है हर साल बारिश होने पर सड़क पर घुटना भर पानी जमा हो जाता है। और पानी निकासी होने का कोई विकल्प नही है। लोगो की समस्या देखकर मुखिया अफहसना खातून ने अपने स्तर से एक मोटर और पाइप खरीद कर पिछले साल दिया था। और मोटर से पानी निकाला गया था। लेकिन इसवार एक सप्ताह से पानी सड़क पर लगा हुआ है लोग कपड़ा भींगा कर जाता आता ह...