अररिया, फरवरी 18 -- सुपौल। क्रीड़ा भारती की सदस्यता बढ़ाने के लिए हर वर्ष सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से सदस्यता अभियान चलाया जाता है। जिले के सिमराही बाजार में क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत का सदस्यता अभियान अध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। प्रांत अध्यक्ष अधिकारी ने जिले के सदर प्रखंड , वसंतपुर, राघोपुर, सिमराही नगर पंचायत से कुल 44 लोगों को 100 रुपए की वार्षिक सदस्यता दिलाते हुए सभी को परिचय पत्र भी वितरण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में निर्मल स्वर्णकार, दीपिका, पप्पू सिंह, अभिषेक सिंह, राजा पूर्वे, संगीता देवी, सविता देवी, शिवजी स्वर्णकार, जितेन्द्र झा, संजू झा,आनंदिता, आदित्य, प्रदीप स्वर्णकार, मातुल, अविनाश, छोटेलाल साह, भवेश झा, रणजीत दास प्रमुख हैं। वहीं उन्होंने 11 सदस्यों की सदस्यता का नवीकरण भी कराया। ज...