भागलपुर, फरवरी 16 -- सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 13 में शनिवार की देर शाम एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में एक बाइक सहित सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 13 में दो रूम है। एक रूम में कोचिंग सेंटर चलाते हैं, जबकि दूसरे रुम में बर्तन और एक मोटर साइकिल रखा हुआ था। शनिवार देर शाम को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों रुम में रखा सारा समान जल कर राख हो गया। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को 05 बजे कोचिंग सेंटर बंद कर दिया था। शाम करीब सात बजे बिजली शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लोगों में अग्निश्म...