भागलपुर, जनवरी 25 -- किशनपुर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थरबिट्टा बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित विद्या, बुद्धि, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा के उपरांत श्रद्धा और भावुक माहौल में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में शनिवार को तथा कई सार्वजनिक पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं का रविवार को विधिवत रूप से विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष तैयारी की गई थी। आकर्षक पंडालों में सुसज्जित मां शारदे की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं का मन मोह रही थीं। पूजा के दौरान छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना कर ज्ञान, विवेक, सृजनात्मकता और उज्ज्वल भविष्य की ...