भागलपुर, जनवरी 25 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह फलदार एवं अन्य पौधे लगाए गए। साथ ही लोगों को भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया है। दहगामा वार्ड नंबर 2 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद कुमार मेहता ने डुमरी चौक स्थित आवासीय परिसर सहित सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कर क्षेत्र के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। विनोद कुमार मेहता ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर गरीब, शोषित व वंचित समाज को हक दिलाने के लिए पूरी उम्र प्रयत्नशील रहे। वे सच्चे जननेता थे। उनकी जयंती पर पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...