भागलपुर, मार्च 16 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में होली शुक्रवार और शनिवार को उत्साह और उमंग जोश के साथ मनाया गया। सतरंगी रंगों के पर्व होली के दिन लोग रंगों में सराबोर नजर आए। हालांकि डीजे बजाने पर पाबंदी थी। होली गीत पर दिनभर युवक सड़कों पर थिकरते रहे। कहीं एक-दूसरे पर रंग लगाते लोग तो कहीं पिचकारियों से एक-दूसरे पर रंग फेंकते बच्चों में अलग ही मस्ती थी। नन्हे बच्चों के साथ उनके परिजनों ने भी होली खेलकर खुशियां मनाई। रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे, होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, के गूंजते स्वरों में लोगों ने नाच कर मस्ती में त्योहार की खुशी मनाई। नवविवाहित जोड़ों में भी अपनी पहली होली को लेकर खुशी का माहौल बना रहा। संध्या काल में अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी गयी। रमजान के दूसरे जुमा रहने के कारण विशेष चौकसी बरती...