भागलपुर, मई 14 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के वार्ड 16 में बुधवार को दोपहर मे आगजनी की घटना में एक टीना का घर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना में गृहस्वामी अनिल कुमार यादव के कूलहर उद्योग चला रहे एक टीना के घर मे चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण टीना के एक घर और घर में रखें कूलहर बनाने वाली मशीन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गये। पीड़ित अनिल कुमार यादव ने बताया कि आगजनी की घटना की सूचना अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना पुलिस को दे दी गई है। इधर सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के भेजा गया है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...