भागलपुर, अक्टूबर 29 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के एनएच 327 ए पर बुधवार को सुबह में सरायगढ़ गांव के पास सुपौल से भपटियाही की ओर आ रहे एक ऑटो ने सड़क किनारे में खड़े एक हाईवा में ठोकर मार दी। हाईवा में ठोकर लगने से ऑटो में सवार सुपौल प्रखंड के डभारी बभनी के उदय कुमार मिश्रा (50 वर्ष) और ऑटो चालक बभनी गांव के रोशन झा (22 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की सहयोग से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय ने दोनों घायलों का इलाज किया। लेकिन दोनों घायलों का हालत गंभीर होने के कारण डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल उदय कुमार मिश्रा गोपालगंज रजिस्ट्री कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं। वह छठ पूजा में अपने घर आए थे। एनएच 27 पर गोपालगंज जाने के लिए बस के इंतजार में ...