भागलपुर, मार्च 7 -- निर्मली, एक संवाददाता। शहर में कोटपा कानून नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। थाना से लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सरेआम गुटखे, तंबाकू आदि बेचे जा रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक बच्चे इसके शिकार हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कम उम्र के बच्चे गुटखा, सिगरेट आदि का सेवन कर रहे है। जिससे आजकल के बच्चे कम उम्र में ही मानसिक एवं शारीरिक परेशानी से जूझते नजर आते है। लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...