वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जैन धर्म के सप्तम तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ का बुधवार को मोक्ष कल्याणक मनाया गया है। उनकी भदैनी स्थित जन्मस्थली दिगंबर जैन तीर्थ में सुबह 108 कलशों से जलाभिषेक किया गया। उसके बाद प्रयागराज और दिल्ली में हुई हादसे में मृत लोगों के निमित्त वृहद शांति धारा की गई। इसके बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। भगवान सुपार्श्वनाथ की जन्मभूमि स्थित गंगा किनारे प्रभु दास जैन घाट पर विराजमान भगवान पार्श्वनाथ के चरणों का भी पूजन अभिषेक किया गया। शाम को आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री प्रशांत, महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार जैन तिरुपति से ऑनलाइन जुड़े थे। इस दौरान डॉ. वीरचंद्र अग्रवाल, डॉ. अमित जैन, सम्यक जैन, स्वस्तिक जैन, आयुष जैन, अतिशय जैन, सुभाष जैन, अरिहंत जैन, अमन जैन, शशि जैन, न...