दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। डीएमसीएच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को अविलंब चालू करवाने की मांग को लेकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने शनिवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सांसद को बताया कि अस्पताल के कई महत्वपूर्ण विभाग अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण दरभंगा एवं आसपास के जिलों के मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्राथमिकता के साथ रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...