कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर दक्षिण। किदवई नगर थानाक्षेत्र निवासी व्यापारी से सुपर स्टॉकिस्ट बनाने के नाम पर 2.21 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जूही पीली कॉलोनी निवासी देवेश कटियार की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार अर्शकन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रियरंजन कुमार, दिलीप कुमार एवं सेल्स मैनेजर मयंक अग्रवाल ने संपर्क किया। उन लोगों ने अपनी कंपनी में सुपर स्टॉकिस्ट की जगह खाली होने की बात कहकर झांसे में लिया और इसके लिए 2.21 लाख रुपये जमा करने को कहा। उन्होंने 4 से 23 जनवरी 2024 के बीच तीन चेकों के माध्यम से रकम कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। आरोपितों ने एक सप्ताह के भीतर पांच लाख रुपये का माल भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन न तो माल मिला और न ही कोई संतोषजनक जवाब। आरोपियों के...