जमशेदपुर, अगस्त 3 -- जमशेदपुर। गोपाल मैदान में खेले गए सुपर डिवीजन मुकाबले में मानभूम एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीआरएमएफ को 2-0 से हराकर क्लीन शीट दर्ज की। मैच का पहला गोल दीपक बेसरा ने 38वें मिनट में किया। मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन 82वें मिनट में सलखन मुर्मू के गोल ने जीत पर मुहर लगा दी।वहीं, टिनप्लेट मैदान में खेले गए ए डिवीजन (ग्रुप ए) मुकाबले में झारखंड बायर ने विजन एपेक्स एफसी को एकतरफा अंदाज में 4-1 से हराया। बिक्रम मार्डी ने 15वें मिनट में पहला गोल किया। इसके छह मिनट बाद विशाल मुर्मू ने बढ़त को दोगुना कर दिया। विजन एपेक्स के रोहित सोरेन ने 23वें मिनट में एक गोल कर वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन दूसरे हाफ में निर्मल बास्की ने दो शानदार गोल (51वां और 59वां मिनट) कर जीत सुनिश्चित कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...