फरीदाबाद, जुलाई 29 -- फरीदाबाद। पाली स्थित रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे जूनियर रविंदर फागना समर कप के फाइनल मुकाबले में सुपर किंग्स इलेवन ने रॉयल चैलेंजर्स को 39 रन से हराया।टीम ने जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। सुपर किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से पार्थ शर्मा ने 86 गेंदों में 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 59 रन, जबकि विहान जोली ने 17 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से भाविक वाधवा ने 4 विकेट, विपिन शर्मा ने 3 विकेट, जश्न ने 2 और कृष्ण तिवारी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम 25 ओवर में मात्र 91 रन पर सिमट गई। फरदीन ने 36 रन और देव सौदे ने 19 रन बनाए। सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी में तन्मय सरधाना और महकार ने 3-3 विकेट, अभिनय पांडे न...