प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- पट्टी,हिन्दुस्तान संवाद। पीसीएस ब्रदर्स कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता पारा में सोमवार को पांचवे दिन तीन मैच खेले गए। जिसमें दो लीग मैच व एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। पहला मैच भदौना और चंदन इलेवन बक्शा जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें चंदन इलेवन बक्शा जौनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में विक्की के 75 व आतिफ के 65 रनों की मदद से 169 रन बनाए। जिसके जवाब में भदौना की टीम आठ विकेट खोकर 58 रन ही बना पाई। चंदन इलेवन बक्शा की 112 रनों से यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच दोहरी व देवसरा के बीच खेला गया। जिसमें देवसरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 101 रन बनाए। जिसके जवाब में दोहरी की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 101 रन बनाए। जिससे यह मैच टाई हो गया। जिसके बाद सुपर ओवर खेल...