गया, दिसम्बर 28 -- टीपीएल सीजन दो में रविवार का दिन सुपर संडे साबित हुआ। बैक टू बैक दो मैच टाई हो गई और मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। टिकारी फाइटर्स ने टीपीएल का सर्वोच्च स्कोर दस ओवर में चार विकेट पर 156 रन बनाया। फाइटर्स के कप्तान चंदन ने 31 बॉल में 13 छक्कों की मदद से 94 रन बनाये। इस दौरान राहुल के एक ओवर में छह छक्का भी लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टिकारी वॉरियर्स की टीम नौ विकेट खोकर 156 रन बनाया और मैच टाई हो गई। वॉरियर्स के बल्लेबाज मयंक मोहन ने 84 रन बनाया। सुपर ओवर में फाइटर्स ने वॉरियर्स को हरा दिया। कप्तान चंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को खेले गए दूसरा मैच टिकारी टाइगर्स और ब्लास्टर्स के बीच भी टाई रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाईगर्स की टीम ने सात विकेट खोकर सौ रन बनाये। जवाब में ब्लास्टर्स की टीम भी ...