गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केएमसी क्रिकेट मैदान पर सोमवार को मूलक राज महाजन क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच खेला गया। मैच गौतम क्रिकेट क्लब दिल्ली और अस्का टीम के बीच हुआ। दोनों टीम के बीच मैच टाई रहा जिसमें सुपर ओवर में गौतम क्रिकेट क्लब विजेता बना। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अस्का टीम 39.4 ओवर में 312 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से अर्जुन शर्मा ने 74 रन की पारी खेली। विरोधी टीम से गेंदबाजी में यशस्वी राज ने पांच विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए गौतम क्रिकेट क्लब ने भी निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट खोकर 312 रन बनाए और मैच टाई हो गया। बल्लेबाज रिहान ने 125 रन की पारी खेली। इसके बाद हुए सुपर ओवर में अस्का टीम ने बाजी मारी। अस्का से बल्लेबाज अर्जुन शर्मा ने मैन ऑफ द मैच बने। -वंदना

हिंदी हिन्दुस्तान ...