अलीगढ़, जून 23 -- फोटो -मैच टाई होने पर सुपर ओवर में हुआ हार-जीत का निर्णय अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्मसमाज महाविद्यालय में वार्ष्णेय पहल संस्था के तीसरे लीग मैच में रोमांचित मुकाबला हुआ। पहल महारथी व पहल रुद्र के बीच मैच टाई होने पर सुपर ओवर खेला गया। इसमें महारथी की टीम विजयी रही। पहल महारथी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रुद्र टीम से ओपनिंग बल्लेबाजी में हर्ष खलीफा ने 33 गेंद में 63 रन बनाए। गगनेश ने 26 गेंद में 22 रन की पारी खेली। टीम ने 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 115 रन बनाए। महारथी की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज विश्वास गुप्ता नौ बॉल में 19, विजय वार्ष्णेय ने 29 रन बनाए। टीम ने 12 ओवर में छह विकेट खोकर 115 रन बना लिए ओर मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर खेला गया। महारथी ने एक ओवर में 11 रन बनाए। जबकि, रुद्र की ओर से मात्र आठ र...