कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन पर पुरस्कार बांटे गए। पेंटिंग प्रतियोगिता में सुपर्णा चौहान ने प्रथम, रिद्धि चौधरी ने द्वितीय तथा शगुन श्रीवास्तव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में तानिश परवीन प्रथम, नूर सबा द्वितीय एवं अफिया निशा तृतीय रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रियांशी राठौर ने प्रथम, शाल्या ने द्वितीय एवं ऋद्धि चौधरी ने तृतीय स्थान पाया। समापन अवसर पर सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यहां प्राचार्या वंदना निगम, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम की निदेशक प्रोफेसर अर्चना वर्मा, डॉ. संचिता लक्ष्मी, प्रभारी प्रो मुकुलिका हितकारी, प्रो. पप्पी मिश्रा, प्रो. शुभम शिवा, डॉ. पूजा श्रीवास्तव, एनएसएस अधिकारी डॉ. संगीता सिरोही आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दु...