नोएडा, जून 1 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 16बी स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के पास मारपीट का मामला सामने आया है। सोसाइटी में रहने वाले विनय सिंह ने बताया कि वह जीरो इंपीडेंस इंफ्रा कंपनी में डिस्पैच सुपरवाइजर हैं। 27 मई की रात वह अपने मित्र संजीव राय के साथ कंपनी से बाहर निकले थे। इस दौरान टीटू उर्फ कमल सिंह यादव नामक युवक अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। टीटू ठेकेदारी की गाड़ी चलाता है। उसने बिना किसी बात के गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। संजीव राय का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...