लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर ने कमरे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। प्रतापगढ़ के पट्टी निवासी वेद प्रकाश त्रिपाठी (39) गाजीपुर स्थित संजय गांधीपुरम में भतीजे रिशुम्भ त्रिपाठी के साथ रहते थे। वह एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर थे। भतीजे ने बताया कि चाची नीरज दो बच्चों के साथ मथुरा में भाई के घर पर रह रही हैं। बताया कि बुधवार सुबह काम वाली ने उसे जगाया और कहा कि चाचा वाला कमरा अंदर से बंध हैं। इसपर रिशुम्भ ने चाचा के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। दरवाजे को धक्के से तोड़कर वह अंदर गया तो वेद प्रकाश का शव फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...