हरदोई, दिसम्बर 15 -- हरदोई। शहर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में नवनियुक्त मुख्य सेविका के साथ शारीरिक शोषण और बैड टच के गंभीर आरोपों के मामले में जिला प्रशासन ने जांच और कड़ी कर दी है। डीएम अनुनय झा ने जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता को जांच अधिकारी नामित किया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 बैच की मुख्य सेविका ने आरोप लगाया था कि कार्यालय में पहले से तैनात एक लिपिक द्वारा उसके साथ लगातार अभद्र व्यवहार, शारीरिक शोषण और बैड टच किया जा रहा था। विरोध करने और शिकायत करने पर उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी जाती थी। लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने अन्य आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों के साथ कोतवाली शहर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले के सामने आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विभागीय जांच समिति का गठन किया ...