सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सीतामढ़ी। रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के सीतामढ़ी आगमन पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका के नेतृत्व में सीतामढ़ी से श्याम बाबा की नगरी रींगस (भाया जयपुर) तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की माँग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को ज्ञापन एवं सीतामढ़ी के प्रमुख स्थलों के चित्रों वाला मोमेंटो भेंट किया। इस दौरान सुन्दरका ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीतामढ़ी और आसपास के जिलों से खाटूधाम बाबा श्याम के दर्शन के लिए रींगस जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...