मेरठ, अगस्त 7 -- मोदीपुरम। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत सुपरटेक कॉलोनी में देर रात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, हालांकि चौकीदार की सजगता के चलते चोर वहां से भाग निकले। चौकीदार ने भाग कर चोरों का पीछा किया लेकिन रात के अंधेरे के चलते वह बेसमेंट में जा गिरा और घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पल्हेड़ा गांव निवासी विनय शर्मा काफी दिनों से सुपरटेक कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। मंगलवार रात को भी वह अपनी ड्यूटी पर था। मंगलवार रात लगभग 12 बजे 2 युवकों ने कॉलोनी मे चोरी करने का प्रयास किया। चोरों को देखकर विनय शर्मा ने शोर मचा दिया जिससे कर वहां से भाग निकले। विनय शर्मा ने दौड़कर उनका पीछा करना शुरू किया। अंधेरा होने के चलते वह करीब 9 ...