शामली, जून 11 -- मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई महिला सुंदर कांड समिति के तत्वावधान में श्री बाला जी धाम में मासिक सुंदर कांड में समिति की अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने कहा कि जीवन में सब कुछ पाया जा सकता है मगर सब कुछ देने पर भी जीवन को नहीं पाया जा सकता है। जीवन का तिरस्कार नहीं अपितु इससे प्यार करो। जीवन को बुरा कहने की अपेक्षा जीवन की बुराई-मिटाने का प्रयास करो, यही समझदारी है। हमारे दुखी रहने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि हमारी सुख पाने की जो चाह है वह बाहरी है। और हो भी क्यों नहीं क्योंकि अपने अन्दर खुशी ढूंढना इतना आसान भी कहा है। मगर एक बात ये भी सत्य है कि इसे फिर कहीं और ढूंढना संभव भी नहीं। ये आपके भीतर नहीं तो फिर दुनियां के किसी कोने में नहीं। सेवा सभी की करना मगर आशा किसी से भी ना रखना क्योंकि सेवा का वास्तविक...