लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- कोतवाली परिसर में नारी शक्ति और सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सिविलियन विद्यालय की छात्रा को कोतवाल बनाने पर अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया है। वहीं छात्रा ने दिन भर में आई शिकायतों का निस्तारण भी किया है। कोतवाली परिसर में नारी शक्ति, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांव गुरेला के सिविलियन विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा सुनैना देवी को एक दिन के लिए कोतवाल नियुक्त होने पर सीओ अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार, निरीक्षक उमेश चौरसिया ने नई कोतवाल को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने नारी सुरक्षा के लिए जागरुक करते हुए आपातकालीन सुरक्षा सहायता के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी...