बुलंदशहर, मई 1 -- बुलंदशहर। सुनहरा गांव में दलितों के साथ मारपीट और कार से रौंदकर हत्या करने के मामले में बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सांसद और एससी एसटी विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया के नेतृत्व में गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मृतका के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की । मृतका शीला देवी के पुत्र भूपेंद्र से मिलकर पुलिस और प्रशासन की अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने पीड़ितों से मिलकर संसद में मामले को उठाने और सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों को 10-10 लाख रुपए देने की मांग की है। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि उन्होंने कहा कि सुनेहरा की घटना को संसद में उठाएंगे और यूपी में दलितों के साथ भेदभाव और अन्याय पर आवाज उठाएंगे। अध्यक्षता करते हुए कांग्...